Amazfit Bip 3 सीरीज की दो स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

About the Amazfit Bip 3, Amazfit Bip 3 Pro

अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी दो स्मार्टवॉच Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। Amazfit की इन दोनों स्मार्टवॉच के फीचर्स काफी हद तक एक ही जैसे हैं। दोनों वॉच में बड़ा अंतर GPS का है। Amazfit Bip 3 Pro में जीपीएस के साथ चार सैटेलाइट पॉजिशन का सपोर्ट है। दोनों में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है और 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

Amazfit Bip 3, Amazfit Bip 3 Pro की कीमत

Amazfit Bip 3 की कीमत 3,499 रुपये है लेकिन आज इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से 2,999 रुपये में हुई है। Amazfit Bip 3 को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। Amazfit Bip 3 Pro की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Amazfit Bip 3, Bip 3 Pro की स्पेसिफिकेशन

Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro में प्लास्टिक केस है और साथ में सिंगल क्राउन दिया गया है। वॉच में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन और डिस्प्ले एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग प्रोटेक्शन के साथ आती है। दोनों वॉच केस साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है।

Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro दोनों वॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग आदि शामिल हैं। Amazfit Bip 3 में जीपीएस नहीं है, जबकि Bip 3 Pro में इन बिल्ट जीपीएस दिया गया है। हेल्थ के लिए Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लज ऑक्सीजन ट्रैकर आदि दिए गए हैं।

Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro दोनों की बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप दावा है। वॉच को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। दोनों में 280mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है। दोनों वॉट को Zepp एप से कनेक्ट किया जा सकेगा।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0