Asus Laptop: असुस ने एक साथ लॉन्च किए छह शानदार लैपटॉप, जानें फीचर्स और कीमत

Asus के अनुसार इन लैपटॉप को कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इन लैपटॉप को असुस ई-स्टोर और असुस एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप ब्रांड असुस (Asus) ने एक साथ अपने छह नए लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Asus Zenbook Pro 14 Duo OLED, Zenbook Pro 16X OLED, ProArt StudioBook Pro 16 OLED, ProArt StudioBook 16 OLED, Vivobook Pro 15 OLED और Vivobook Pro 16X OLED लैपटॉप को पेश किया है। कंपनी के अनुसार इन लैपटॉप को कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इन लैपटॉप को असुस ई-स्टोर और असुस एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकता है। चलिए जानतें हैं इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

Asus Zenbook Pro 14 Duo OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

असुस का यह लैपटॉप डुअल स्क्रीन ScreenPad प्लस सेकेंडरी टचस्क्रीन secondary touchscreen के साथ आता है। इसमें इंटेल 12th Gen के साथ कोर i9, i7 और i5 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ इस लैपटॉप में 32 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 1 टीबी तक SSD स्टोरेज मिलती है। Asus Zenbook Pro 14 Duo OLED में Nvidia GeForce RTX 3050Ti GPU और Asus IceCool Plus की कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप की स्क्रीन पर 120Hz का रिफ्रेश रेट, 2.8K रिजॉल्यूशन और HDR का सपोर्ट देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो ThunderBolt 4 पोर्ट, एक  USB Type-A 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक microSD Express 7.0 पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही लैपटॉप में 76WHrs की बैटरी और 180W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,44,990 रुपये है। 

Asus Zenbook Pro 16X OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

इस लैपटॉप में 16 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें 12th Gen कोर i9-12900H और  i7-12700H प्रोसेसर ऑप्शन के साथ Nvidia GeForce RTX 3060 GPU दिया गया है। लैपटॉप में 32 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 1 टीबी तक SSD स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। इस लैपटॉप में भी Asus Zenbook Pro 14 Duo OLED वाले सभी पोर्ट्स मिलते हैं। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 2,49,990 रुपये है।  

Asus ProArt StudioBook Pro 16 OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन

असुस के इस लैपटॉप को 12th Gen Intel i9-12900H प्रोसेसर और Nvidia RTX A3000 GPU ग्राफिक्स कार्ड से लैस किया गया है।  Asus ProArt StudioBook Pro 16 OLED में 12 जीबी की GDDR6 रैम के साथ 2 टीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें दो SSD स्लोट के साथ 2TB + 2TB स्टोरेज सपोर्ट भी दिया गया है। लैपटॉप में 16 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस लैपटॉप में भी सभी जरूरी पोर्ट्स मिलते हैं। इस लैपटॉप को 3,29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

Asus ProArt StudioBook 16 OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

लैपटॉप में 16 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 12th Gen Intel i9-12900H प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें Intel Core i7-12700H प्रोसेसर का ऑप्शन भी दिया गया है। लैपटॉप में 8 जीबी रैम के साथ GeForece RTX 3070Ti GPU ग्राफिक्स कार्ड और 6 जीबी रैम के साथ Nvidia GeForce RTX 3060 GPU का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें भी प्रो वर्जन की तरह डिस्प्ले और पोर्ट्स मिलते हैं। इस लैपटॉप की की शुरुआती कीमत 1,99,99 रुपये है। 

Asus Vivobook Pro 16X OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Asus Vivobook में 16 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें 12th Gen Intel i9-12900H प्रोसेसर और 32 जीबी तक की रैम का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप की स्टोरेज को 1टीबी SSD के साथ बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 140W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप को 1,59,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Asus Vivobook Pro 15 OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

यह इस सीरीज का सबसे कम कीमत वाला लैपटॉप है। इसे 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 16:9 आस्पेक्ट रेशयो के साथ आती है। इसमें 12th Gen Intel Core i7-12650H प्रोसेसर और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 140W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। इस लैपटॉप में भी Vivobook Pro 16X की तरह ही सभी पोर्ट्स मिलते हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0