Fitshot Crystal Smartwatch में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर और माइक मिलता है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और साइकिलिंग, रनिंग जैसे 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
About the Fitshot Crystal Smartwatch
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Fitshot ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए Fitshot Crystal स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को इसी महीने ही पेश किया था। कंपनी का दावा है कि Fitshot Crystal 1.8 इंच एमोलेड कॉस्मिक डिस्प्ले के साथ आने वाली देश की पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाली इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर और माइक मिलता है। वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और साइकिलिंग, रनिंग जैसे 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।
Fitshot Crystal Smartwatch की कीमत
स्मार्टवॉच को ग्रे, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Fitshot Crystal को 2999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वॉच 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से खरीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Fitshot Crystal की स्पेसिफिकेशन
स्मर्टवॉच में 1.8 इंच एमोलेड कॉस्मिक डिस्प्ले मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 368×448 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 560 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर और माइक मिलता है। साथ ही इसमें कॉल डायल जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि वॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर सात दिन तक चलाया जा सकता है। Fitshot Crystal में डांस, क्रिकेट, रनिंग, बॉक्सिंग जैसे 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है।
वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन का बात करें तो इस वॉच में फाइंड माय डिवाइस (Find My Device), कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, फ्लैश लाइट और वेदर फोरकास्ट (Weather Forecasts) जैसे फीचर्स शामिल हैं। Fitshot Crystal में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।