Intel ने भारत में लॉन्च किया 13th Gen प्रोसेसर, दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स

Intel ने 13th Gen Intel Core प्रोसेसर को भारत में लॉन्च किया है. इस जनरेशन को लेकर कंपनी ने कहा है इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. ये प्रोसेसर्स 24 कोर्स तक और 32 थ्रेड तक के साथ आते हैं. 13th Gen Intel Core डेस्कटॉप प्रोसेसर भारत में 21 अक्टूबर 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. 

ntel ने अपना नेक्स्ट जेन प्रोसेसर भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Intel 13th Gen Intel Core डेस्कटॉप प्रोसेसर को ग्लोबल इवेंट में पिछले महीने ही पेश किया था. इसका नाम कंपनी ने Raptor Lake रखा है. इसमें 5.8GHz तक की क्लॉक स्पीड दी गई है. 

कंपनी ने कहा है ये स्पीड गेमिंग, स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग के लिए काफी सही है. Intel के 13th Gen Intel Core फैमली प्रोसेसर में 6 अनलॉक प्रोसेसर्स दिए गए हैं. इसमें i9-13900K, i9-13900KF, i7-13700K, i9-13700KF, i9-13600K और i9-13600KF शामिल हैं. 

ये प्रोसेसर्स 24 कोर्स तक और 32 थ्रेड तक के साथ आते हैं. वे 36MB स्मार्ट कैश, 32MB तक टोटल L2 कैश, 5.8Hz तक की मैक्सिमम टर्बो कोर फ्रिक्वेंसी को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें मैक्सिमम एफिशिएंसी फ्रीक्वेंसी 4.3GHz तक की दी गई है. 

साथ ही Intel UHD Graphics 770 GPU और 128GB तक का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. Intel के 13th Gen Intel Core प्रोसेसर Intel 600 या नए Intel 700 सीरीज चिपसेट मदरबोर्ड के साथ आते हैं. ये DDR5 और DDR4 दोनों ही मेमोरी को सपोर्ट करते हैं. 

कंपनी ने बताया कि नई डेस्कटॉप प्रोसेसर सीरीज 15 परसेंट बेहतर सिंगल थ्रेडेड परफॉर्मेंस देती है. जबकि ये 41 परसेंट बेहतर मल्टी-थ्रेड परफॉर्मेंस देती है. ये प्रोसेसर PCIe Gen 5.0 को भी सपोर्ट करते हैं. कंपनी का Raptor lake प्रोसेसर कई एडवांस फंक्शनलिटी सपोर्ट के साथ भी आता है. 

ये Intel Adaptive Boost टेक्नोलॉजी और थर्मल वेलोसिटी बूस्ट को भी सपोर्ट करता है. ये वर्क लोड के आधार पर प्रोसेसर क्लॉक फ्रीक्वेंसी को मैनेज करता है. इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने बताया है कि 13th Gen Intel Core डेस्कटॉप प्रोसेसर भारत में 21 अक्टूबर 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. 

Intel 700 सीरीज चिपसेट

कंपनी ने Intel 700 सीरीज चिसेट को भी भारत में लॉन्च किया है. इस चिपसेट को Raptor Lake प्रोसेसर के साथ ही पेश किया गया. कंपनी ने कहा है इससे 8 एडिशनल PCIe Gen 4.0 लेन्स मिलेंगे. ये दो नए USB 3.2 Gen 2 पोर्ट को भी सपोर्ट करेगा. इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0