Max Pro Turbo कॉलिंग फीचर के साथ Maxima की नई स्मार्टवॉच

घरेलू कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच Max Pro Turbo भारत में लॉन्च कर दी है। Max Pro Turbo के साथ एपल सिरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में एक क्राउन भी है जिसका इस्तेमाल आप स्क्रॉलिंग के लिए कर सकते हैं। Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो Max Pro Turbo के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है और इसके लिए माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है। क्राउन का इस्तेमाल कंटेंट को जूम करने के लिए किया जा सकता है। इस वॉच में 1.69 इंच की HD IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है।

Max Pro Turbo

Max Pro Turbo के साथ कॉल म्यूट का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा क्राइन की मदद से वॉच को साइलेंट मोड में भी डाला जा सकेगा। Max Pro Turbo में कई सारे स्पोर्ट्स मोड हैं और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सेंसर (SpO2) के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग की भी सुविधा है।

Max Pro Turbo को मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक आर्मी ग्रीन और सिल्वर कलर कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 100+ क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगे।  बता दें कि हाल ही में Maxima ने सूर्य कुमार यादन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

नई स्मार्टवॉच के लॉन्च पर बात करते हुए मंजोत पुरेवाल, मैनेजिंग पार्टनर, मैक्सिमा वॉचेज ने कहा, ‘अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव रूप से यह ऑनलाइन लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। मैक्स प्रो टर्बो को कई अनूठे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह मात्र 2,999 रुपये की कीमत पर एक्टिव क्राउन टेक्नोलॉजी एवं एआई वॉइस असिस्टेन्ट से युक्त पहली मेड इन इंडिया वॉच है। हमें उम्मीद है कि अमेजन पर इस प्रोडक्ट के लिए हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0