Moto E22s: लॉन्चिंग तारीख का हुआ खुलासा, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Moto E22s को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में  MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिल सकती है।

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला लगातार भारतीय मार्केट में अपने बजट स्मार्टफोन पेश कर रहा है। अब कंपनी ने E सीरीज के तहत एक और बजट स्मार्टफोन Moto E22s को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार फोन को भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को इसी साल अगस्त में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। 

Moto E22s की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। लीक्स के अनुसार फोन में 6.5 इंच की एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट से लैस होगा। Moto E22s में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। 

Moto E22s के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी मिलेगा। 

वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी और 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि अब तक कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इसी महीने Moto E32 को लॉन्च किया है, जिसे 10,499 रुपये  की कीमत पर पेश किया गया था। Moto E22s को भी इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है। 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0