About the Moto Razr 3 and Moto X30
Moto X30 Pro में 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। मोटोरोला ने Moto Razr 3 और Moto X30 Pro की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी इन स्मार्टफोन को 2 अगस्त को चाईनीज माक्रेट में लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही Moto Razr 3 और Moto X30 Pro के फीचर्स लीक भी हो गए है। चलिए जानते हैं मोटोरोला के ये फोन किस स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में आएंगे।
Moto Razr 3 की संभावित स्पेसिफिकेशन
Moto Razr 3 को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 12 जीबी के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। Moto Razr 3 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। फोन में 2,800mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
Moto X30 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
Moto X30 Pro में 6.67 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 144 Hz के साथ आएगी। इस फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 देखने को मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 125W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। Moto X30 Pro में 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।