‘इशारों’ से कंट्रोल होने वाले Noise IntelliBuds TWS लॉन्च, जानें दाम व सारी खूबियां

Noise IntelliBuds जेस्चर कंट्रोल के साथ आते हैं और इनसे 9 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। Noise ने भारत में अपने नेक्स्ट जेनरेशन TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। नए Noise IntelliBuds TWS जेस्चर-कंट्रोल के साथ आते हैं और इन्हें जानी-मानी ऑडियो कंपनी Bragi के साथ पार्टनरशिप में उपलब्ध कराया गया है। IntelliBuds वायरलेस ईयरबड्स वॉइस कमांड्स, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे कई दूसरे फीचर्स सपोर्ट के साथ आते हैं।

स्मार्ट वियरेलबल कंपनी के देश में पहले स्मार्ट जेस्चर-कंट्रोल वाले ईयरबड्स को लेकर दावा है कि इनमें नेक्स्ट लेवल का पर्सनलाइज़ेशन मिलेगा। डिवाइस को कंपनी की R&D लैब- Noise Lab में Bragi के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

Noise IntelliBuds TWS Price in india

बात करें कीमत की तो इन ईयरबड्स को देश में 4,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। IntelliBuds TWS को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। 14 अक्टूबर से इनकी बिक्री GoNoise.com पर शुरू होगी।

Noise IntelliBuds TWS Features

नॉइज़ इंटेलिबड्स TWS को लेकर दावा है कि इनसे सिंगल चार्ज में 9 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा। वहीं केस के साथ बैटरी लाइफ 36 घंटे तक मिलती है। नॉइज के ये नए ईयरबड्स 600mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

इंटेलिबड्स वायरलेस ईयरबड्स को NoiseFit Smart ऐप से ऐंड्रॉयड डिवाइस पर कनेक्ट किया जा सकता है। रिमोट कंट्रोल कैमरा मोड के साथ इन ईयरबड्स को फास्ट म्यूट (Mute) और सेल्फी क्लिक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

नॉइज़ के नए ईयरबड्स जेस्चर कंट्रोल के साथ आते हैं और ये AI Neural net सपोर्ट के साथ आते हैं। यूजर्स इनकमिंग कॉल को रिजेक्ट या रिसीव करने के लिए अपने सिर को हिला सकते हैं। वहीं कॉल को पिक करने के लिए सिर को ऊपर व नीचे करना होगा जबकि सिर को साइड की तरफ ना के इशारे के साथ कॉल रिजेक्ट हो जाएगी। नॉइज इंटेलिबड्स के साथ यूजर्स अपने सिर को ऊपर व नीचे हिलाकर म्यूज़िक को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

नॉइज इंटेलिबड्स को मैट फिनिश रेक्टांगुलर चार्जिंग केस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। ईयरबड्स का वज़न 5.4 ग्राम है जबकि चार्जिंग केस 45 ग्राम हल्का है। नॉइज के ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के अलावा HFP, AVRCP, A2DP और HSP सपोर्ट करते हैं।

डिवाइस प्रोटेक्शन के लिए IntelliBuds में IPX5 रेटिड वॉटरप्रूफ रेटिंग मिलती है और 0 से 50 डिग्री सेल्सियस में ठीक तरह काम करता है। नॉइज का कहना है कि डिवाइस को अलग-अलग सिचुएशन जैसे खड़े होना, बैठना, वॉक करना, रनिंग और सीढ़ी पर चढ़ने व उतरने के दौरान काम करने के लिए ट्रेन एल्गोरिद्म के साथ बनाया गया है। ये ईयरबड्स वॉइस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किए जा सकते हैं। ईयरबड्स पहनने के दौरान यूजर को बस ‘Hey headphones’ कहकर शुरुआत करनी होगी।

Noise IntelliBuds ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं, जिसे वॉइस कमांड और एक कस्टमाइज़ हो सकने वाले ईक्वलाइज़र का इस्तेमाल कर ऐक्टिवेट किया जा सकता है

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0