सबसे सस्ता OnePlus Nord Buds CE शानदार साउंड के साथ मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

OnePlus Nord Buds CE के बारे में

दोस्तों, OnePlus ने एयर बड्स लांच किया है, आज के समय में Buds का मार्किट भारत में तेजी से बढ़ रहा है, और डिमांड भी बढ़ गई है, हर कम्पनी Buds लांच करने में लगी है, इसमें OnePlus ने भी कदम रख दिया है. OnePlus Nord Buds CE कंपनी के अब तक के सबसे कम कीमत के बड्स हैं, इसमें 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। 

वनप्लस ने अपने बजट सेगमेंट ऑडियो प्रोडक्ट OnePlus Nord Buds CE को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nord Buds CE कंपनी के अब तक के सबसे कम कीमत के बड्स हैं, इसमें ब्लूटूथ 5.2 और इन-ईयर स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। बड्स में 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। OnePlus Nord Buds CE में टच कंट्रोल दिया गया है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

OnePlus Nord Buds CE

OnePlus Nord Buds CE की कीमत

वनप्लस की Buds CE को मूनलाइट व्हाइट और मिस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। बड्स को 4 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, वनप्लस एप स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। 

OnePlus Nord Buds CE के स्पेसिफिकेशन 

OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स में 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ अच्छी साउंड, डीप BASS और 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड मिलता है। Nord Buds CE टच कंट्रोल के साथ आती हैं। Nord Buds CE में कनेक्टिविटी के लिए इनमें  ब्लूटूथ 5.2, AAC, SBC codecs के साथ वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। बड्स में BASS, और Serenade के साथ वैलेंस्ड इक्वालाइजर ऑप्शन दिया गया है। स्प्लेश और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए बड्स में IPX4 की रेटिंग भी मिलती है। 

OnePlus Nord Buds CE के केस में 300mAh और बड्स में 27mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है। बड्स को 100 फीसदी चार्जिंग पर 4.5 घंटे का प्लेबैक और 3 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। ईयरबड्स का वजन 3.3 ग्राम और केस के साथ ईयरबड्स का वजन 33 ग्राम है। If you want know more about the The Headphone and bud click Here.

OnePlus Nord Buds

2799 2999
OnePlus Nord Buds CE
OnePlus Nord Buds CE के केस में 300mAh और बड्स में 27mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है

OnePlus Nord Buds CE इंडिया में price कितना है?

OnePlus Nord Buds CE की प्राइस इंडिया में 2799 में बिक रहा है, इसका प्राइस जो की बॉक्स पर है 2999 है.

OnePlus Nord Buds CE बैटरी बैकअप कितना है?

OnePlus Nord Buds CE के केस में 300mAh और बड्स में 27mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है

OnePlus Nord Buds CE के स्पेसिफिकेशन क्या है?

OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स में 13.4mm के टाइटेनियम ड्राइवर के साथ अच्छी साउंड, डीप BASS और 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड मिलता है। Nord Buds CE टच कंट्रोल के साथ आती हैं। और अधिक जानकारी आर्टिकल में है.

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0