Portronics Muffs A वायरलेस हेडफोन का लुक फंकी है और यह कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक चलाया जा सकता है।
Portronics ने भारतीय बाजार में अपने नए हेडफोन Portronics Muffs A को लॉन्च कर दिया है। Muffs A वायरलेस हेडफोन दमदार ऑडियो क्वालिटी और पावरफुल BASS के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसका लुक फंकी है और यह कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। हेडफोन को तीन कलर में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं इस वायरलेस हेडफोन में आपके क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं।
Portronics Muffs A की कीमत
Portronics Muffs A वायरलेस हेडफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक (Black), रेड (Red) और ब्लू (Blue) में लॉन्च किया गया है। Portronics Muffs A की कीमत 1,999 रुपये है। इसे Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है। यह हेडफोन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस हेडफोन के साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलती है।
Portronics Muffs A की डिजाइन और बैटरी
इस वायरलेस हेडफोन का लुक फंकी है और यह कंफर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। हेडफोन का डिजाइन एर्गोनोमिक (Ergonomic) है। हेडफोन में मेमोरी फोम बेस्ड सॉफ्ट और रिमूवेबल ईयर कुशन मिलता है। इसमें 520mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने में मात्र 55 मिनट का समय लगता है। हेडफोन में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है और इसमें 30 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप दिया गया है।
Portronics Muffs A की स्पेसिफिकेशन
Portronics Muffs A में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो स्ट्रोंग BASS और क्रिस्प ट्रेबल्स (Crisp treble) का ऑउटपुट देते हैं। हेडफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ v5.2, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दी गई है। इसमें IPX5 रेटिंग मिलती है, जो हेडफोन को पानी, पसीना और डस्ट में खराब होने से बचाता है। हेडफोन का वजन लगभग 170 ग्राम है।