Realme C30 स्मार्टफोन , कीमत 8000 रुपये से भी कम

रियलमी इंडिया ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C30 के साथ अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा Realme C30 को लेकर दावा है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। Realme C30 का वजन 182 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

Buy Realme C30

7,499 9000
realme c30
3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।

Realme C30 की कीमत

Realme C30 के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है, वहीं 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। फोन को लेक ब्लू, बंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा तमाम स्टोर से होगी।

Realme C30 की स्पेसिफिकेशन

Realme C30 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।  कैमरे की बात करें तो Unisoc T612 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो realme C30 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0