Xiaomi पहले से ही अपने Mi ब्रांडिंग के तहत एक टैबलेट का ऑप्शन देती है और अब कंपनी Redmi के तहत एक नया टैबलेट लॉन्च चुकी है। इसे Redmi Pad नाम दिया गया है। इस टैबलेट को आज यानी 5 अक्टूबर दोपहर 10 बजे से इच्छुक ग्राहक इसे खरीद सकेंगे। बता दें कि इसमें किफ़ायती कीमत के अलावा कंपनी कुछ त्योहारी ऑफ़र और डील्स भी है। जो की आप mi.com से प्राप्त कर सकते है.
About The Redmi Pad
Redmi ब्रैंड के पहले टैबलेट रेडमी पैड में 10.61 इंच बड़ी डिस्प्ले और पतले बेज़ल दिे गए हैं। Redmi Pad सिंगल रियर कैमरा, मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, डॉल्बी एटमस और क्वीड स्पीकर्स जैसे फीचर्स के साथ आता है। रेडमी पैड की खरदी पर दो महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। बता दें कि कुछ महीनों पहले शाओमी ने देश में Xiaomi Pad 5 टैबलेट उपलब्ध कराया था। आपको बताते हैं 8000mAh बड़ी बैटरी वाले रेडमी पैड की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
कंज्यूमर सेंट्रिक है ये टैबलेट
Redmi Pad को कंज्यूमर सेंट्रिक बनाया गया है, जिसे चलते-फिरते आसानी से ब्राउज़ किया जा सकें। जिसका मतलब है कि आप आसानी से ऑनलाइन बहुत सारे कंटेंट देख सकते हैं, ऑनलाइन कुछ सीख सकते है या गेम खेल सकते हैं। इस बारकंपनी प्राइस सेगमेंट के साथ साथ पहली बार गेमर्स को भी ध्यान रखते हुए इस टैबलेट विकसित किया है। Redmi का दावा है कि पैड गेमर्स को बेसिक से लेकर हैवी ग्राफिक्स तक हर तरह के गेम्स ख्लने देगा हैंडल कर सकता है।
Redmi Pad price in India
रेडमी टैबलेट के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है। इसके अलाा mi.com पर 5 से 9 अक्टूबर के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से रेडमी पैड लेने पर 10 प्रतिशत बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Pad ऑफर
लॉन्च ऑफर के तहत इन तीनों वेरियंट को अभी क्रमशः 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर और मिंट ग्रीन कलर में आता है। इस टैबलेट को mi.com, Mi Home, flipkart और दूसरे रिटेल आउटलेट से 5 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला मिंट ग्रीन मॉडल एक्सक्लूसिव तौर पर mi.com पर 5 अक्टूबर, सुबह 10 बजे खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi Pad Specifications
रेडमी पैड में 10.61 इंच 2K 10-bit एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आती है। टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G57 MC2 दिया गया है। रेडमी का यह टैबलेट 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी पैड में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे फुलएचडी रेजॉलूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हैंडसेट में 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। कंपनी इस पैड की खरीद पर 2 महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।
रेडमी पैड टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। कंपनी ने इस टैबलेट में 2 साल के लिए ऐंड्रॉयड और MIUI जबकि 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। टैबलेट में चार स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और 8000mAh की बैटरी दी है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है लेकिन कंपनी ने बॉक्स में 22.5W का अडेप्टर साथ में दिया है। इस टैबलेट का डाइमेंशन 250.5×158.1×7.1 मिलीमीटर और वज़न 465 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी पैड में ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।