Samsung Galaxy Buds 2 Pro कीमत और Specification कैसी है?

दोस्तों, आज भारत में हर कम्पनी कोई buds के मार्किट में अपना कदम रखना चाह रही है, और इस दिशा में अपना काम भी कर रही है, इसी दिशा को ध्यान देते हुए samsung ने भी Galaxy Buds 2 Pro लांच रही है. Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग Samsung के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से भी हो सकेगी। अब कीमत की बात करें तो Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

About the Samsung Galaxy Buds 2 Pro

सैमसंग के फ्लैगशिप बड्स Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग का एलान हो गया है। Galaxy Buds 2 Pro को कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड 4 और गैलेक्सी फ्लिप 4 के साथ पेश किया है। Galaxy Buds 2 Pro में 360 डिग्री ऑडियो दिया गया है। इसके अलावा इस बड्स के साथ सैमसंग के इकोसिस्टम का भी सपोर्ट है। Galaxy Buds 2 Pro, 24bit hi-fi साउंड क्वॉलिटी के साथ आता है। सैमसंग के इस ईयरबड्स में इंटेलिजेंट ऑडियो न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) भी मिलता है। Galaxy Buds 2 Pro के साथ सैमसंग सीमलेस कोडेक (SSC) का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग

Galaxy Buds 2 Pro की प्री-बुकिंग 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। इसकी प्री-बुकिंग सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से भी हो सकेगी। अब कीमत की बात करें तो Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ कई सारे बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिसके बाद इसकी इफेक्टिव प्राइस 14,999 रुपये हो जाएगी। Galaxy Buds 2 Pro को ग्रेफाइट, व्हाइट और बोरा पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक सैमसंग का वायरलेस चार्जर महज 499 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2,999 रुपये है। Galaxy Buds 2 Pro के साथ 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Samsung Galaxy Buds 2 Pro के फीचर्स

Galaxy Buds 2 Pro के साथ सिनमेटमिक व्यू डायरेक्ट मल्टी चैनल [5.1, 7.1, Dolby Atmos] के साथ दिया गया है। सैमसंग का यह बड्स हेड ट्रैकिंग रेस्पॉन्स के साथ भी आता है। इसमें कॉलिंग के लिए तीन बेस्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं। Galaxy Buds 2 Pro के स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो स्विचिंग का भी ऑप्शन है यानी आप यदि Galaxy Buds 2 Pro का इस्तेमाल टीवी के साथ कर रहे हैं और फोन पर कॉल आती है तो आप फोन पर कॉलिंग के लिए स्विच कर सकते हैं और कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आप फिर से टीवी पर स्विच हो सकते हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0