Tecno Pova 3: कम कीमत में बड़ी स्क्रीन और जबरदस्त बैटरी

About the Tecno Pova 3 

टेक्नो के इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Tecno Pova 3 में इन बिल्ट वीडियो एडिटर भी दिया गया है। अपनी सेगमेट में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 7000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला फोन है।

टेक्नो मोबाइल ने बजट सेगमेंट में एक जबरदस्त फोन पेश किया है और यह फोन है Tecno Pova 3। टेक्नो के इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Tecno Pova 3 में इन बिल्ट वीडियो एडिटर भी दिया गया है। अपनी सेगमेट में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 7000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला फोन है। Tecno Pova 3 के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है टेक्नो का यह स्मार्टफोन?

Tecno Pova 3 Review: डिजाइन

सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो Tecno Pova 3 को तीन कलर में पेश किया गया है जिनमें टेक सिल्वर, इको ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं। हमारे पास इको ब्लैक वेरियंट है। इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का बैकपैनल एक खास एलईडी स्ट्रिप के साथ आता है। बैटरी चार्ज करने या कॉल आने पर यह लाइट जलती है।

फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है और फ्रेम भी पीवीसी का है। बड़ी बैटरी होने के कारण फोन थोड़ा हेवी है। फोन में DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर है। इसमें टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ हेडफोन जैक भी मिलता है। सभी तरह के बटन राइट साइड में दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में दिया गया है। यह फोन स्प्लैश प्रूफ है, इसके लिए इसे IP2x की रेटिंग मिली है यानी पानी के छीटों का असर नहीं होगा।

Tecno Pova 3 Review: डिस्प्ले

t

Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। गेमिंग और वीडियो देखने के लिए लिहाज से डिस्प्ले बढ़िया है।

डिस्प्ले का कलर्स और स्क्रॉलिंग भी अच्छा है। Tecno Pova 3 की डिस्प्ले के साथ पतला बेजल मिलता है। डार्क फ्रेम वाले वीडियो देखने में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन प्राइस सेगमेंट को देखें तो इतना आपको एडजस्ट करना होगा।

Tecno Pova 3 Review: परफॉर्मेंस

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर गेमिंग को ठीक-ठाक हैंडल करने में सक्षम है। बेहतर गेमिंग के लिए इसमें ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। गेमिंग के लिए फोन में 4डी वाइब्रेशन भी मिलता है। इस फोन में 6 जीबी तक एलपीडीडीआरएक्स4 रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ 5 जीबी तक का वर्चुअल रैम भी मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है जो कि एक बड़ी बात है।

फोन के साथ एक वीडियो एडिटर भी मिलता है जिससे आप ठीक-ठाक एडिटिंग कर सकते हैं। फोन के साथ गेमिंग का एक्सपेरियंस स्मूथ रहा। Tecno Pova 3 में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 8.6 मिलता है। इसमें कुछ ब्लॉटवेयर भी मिलते हैं जिन्हें आप हटा सकते हैं। इसके साथ मिलने वाला मल्टी स्क्रीन शानदार है। आप एक ही स्क्रीन पर दो एप्स को एक साथ यूज कर सकते हैं। फोन में अलग से एक गेम मोड मिलता है। फोन में Hi-translate भी मिलता है जो रियल टाइम में सोशल मीडिया एप्स की चैटिंग को अनुवाद करता है। ओवरऑल इस प्राइस सेगमेंट में परफॉर्मेंस अच्छी कही जाएगी।

Tecno Pova 3 Review: कैमरा

जहां तक कैमरे का सवाल है तो Tecno Pova 3 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस एआई है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ क्यूआर कोड और डॉक स्कैनर भी मिलता है।

टेक्नो के इस फोन के कैमरे के साथ एआई कैम, ब्यूटी, पोट्रेट, शॉर्ट वीडियो और सुपर नाइट जैसे मोड मिलते हैं। इसके ऑटो आईफोकस भी है। कैमरे के साथ डॉक्यूमेंट स्कैनर भी दिया गया है। रिव्यू के दौरान Tecno Pova 3 के कैमरे की परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रही। कैमरे का डीटेल शानदार है।

पोट्रेट मोड सब्जेक्ट को बखूबी पहचानता है। डेलाइठ में आप कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे के साथ दी गई डुअल फ्लैश लाइट काफी मदद करती है। बाजार में मौजूद अधिकतर फोन में आपको यह फीचर नहीं मिलने वाला है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप 2के कर सकते हैं। इसमें वाइड एंगल कैमरा नहीं मिलेगा। Tecno Pova 3 से क्लिक की गई तस्वीरें के कलर्स अच्छे हैं। कुछ सैंपल तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

Tecno Pova 3 Review: बैटरी

टेक्नो के इस फोन में 7000एमएएच की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी है और यह चार्जर आपको फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा बैटरी के बैकअप को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय और 30 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। 33 वॉट का चार्जर 40 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देगा।

इसमें 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है यानी इस फोन से आप दूसरे गैजेट को भी चार्ज कर सकते हैं। रिव्यू के दौरान हमें इस फोन ने पूरे दो दिन का बैकअप दिया। हेवी गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद भी बैटरी एक दिन में खत्म नहीं होती है। बैटरी को फुल चार्ज करने में दो घंटे से अधिक का वक्त लगता है। फोन के साथ बॉक्स में कवर, एडाप्टर और टाईप-सी केबल मिलता है।

Final Conclusion

अब कुल मिलाकर कहें तो 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाले Tecno Pova 3 में आपको बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके अलावा आपको बढ़िया रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। Tecno Pova 3 के साथ आपको एक ठीक-ठाक कैमरा भी मिलता है तो यदि आप किसी सस्ते गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो Tecno Pova 3 आपको निराश नहीं करेगा।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0