Toshiba Smart TV ने Google TV 4K सपोर्ट में साथ भारत में लॉन्च किए

About the Toshiba Smart TV 4K Support

Toshiba Smart TV दोस्तों, स्मार्ट टीवी का मार्केट बड़ा होता जा रहा है, लोग अपनी पुरानी टीवी को नए स्मार्ट टीवी से बदल रहे है, और भारत में टीवी बिक्री के लिए कई कम्पनी अपना अपना जोर लगा रही है, लगभग हर मोबाइल कम्पनी अपना टीवी ला रही है या ला चुकी है या प्लान में है, Toshiba ने भारत में अपने नए ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। Toshiba M550 और Toshiba C350 Series में 4K स्क्रीन और Google TV सपोर्ट मिलता है।

कंपनी ने देश में M550 सीरीज में 55 इंच और 65 इंच स्मार्ट टीवी जबकि C350 सीरीज में 43 इंच और 55 इंच स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाया है। M550 सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट जबकि C350 सीरीज ऐमजॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर C350 Series का 50 इंच वेरियंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Toshiba M550 सीरीज में Full Array Dimming के साथ क्वांटम डॉट फीचर है जिसे लेकर तोशिबा का दावा है कि एक बिलियन से ज्यादा कलर प्रोड्यूस होंगे। इन टीवी में Bazooka Woofer, फार फील्ड वॉइस कंट्रोल (Far Field Voice Control) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Toshiba Smart Tv

Toshiba Smart TV M550 and C350 price in India

तोशिबा एम550 टीवी के 55 इंच वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 54,990 रुपये जबकि 65 इंच वेरियंट को 84,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं तोशिबा के 50 इंच वेरियंट को 34,990 रुपये में खरीदने का मौका है। तोशिबा C350 सीरीज के 55 इंच वेरियंट को ऐमजॉन पर 39,390 रुपये में जबकि 43 इंच वेरियंट को 30,290 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Toshiba Smart TV M550, C350 specifications

जैसा कि हमने बताया कि तोशिबा के ये सभी नए टीवी Full Array Dimming के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। और कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के साथ 10 करोड़ से ज्यादा कलर प्रोड्यूस होंगे। इन टीवी में रियर पर बिल्ट -इन 2.1 ऑडियो चैनल है जो 20W Bazooka Woofer के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इन वूफर के साथ टीवी में पावरफुल बेस के साथ जबरदस्त साउंड मिलेगा। वहीं किनारों पर 10W के दो स्पीकर्स हैं। कंपनी का दावा है कि इन टीवी में कुल 40W का ‘पावरफुल’ ऑडियो आउटपुट मिलता है।

Toshiba M550 सीरीज में फार फील्ड वॉइस कंट्रोल फीचर है यानी आप सिर्फ अपनी आवाज से ही वॉल्यूम बदलने के अलावा कॉन्टेन्ट और टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। इन टेलिविज़न में Regza Engine 4K Pro फीचर है। इसके अलावा ऑटो लो लैटेंसी मोड के साथ एक गेम मोड और वेरिएबल रिफ्रेश रेट भी इन टीवी में ऑफर किए जाते हैं।

Toshiba M550 और C350 टेलिविजन में लेटेस्ट Google TV OS मिलता है। इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट के अलावा Apple Home Kit और Apple Air Play सपोर्ट भी है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Guru Ji Price : Best and Lowest Price of Product
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0