About the Vivo Y77e (t1 version)
Vivo ने चीन में पिछल सप्ताह अपना नया मिड-रेंज फोन Vivo Y77e लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक और स्मार्टफोन Vivo Y77e (t1 Version) अपनी चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। वीवो वाई77ई और वीवो वाई77ई (टी1 वर्जन) में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। हालांकि, दोनों के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स अलग हैं। वाई77ई (टी1 वर्जन) में बेहतर प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आपको बताते हैं वीवो वाई77ई की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y77e (t1 version) Specifications
वीवो वाई77ई (टी1 वर्जन) में 6.58 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आती है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ 1080 x 2408 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20.07:9 है। हैंडसेट में फोन पर ऊपर की तरफ पावर बटन दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी पावर बटन में ही इंटिग्रेट है।
नए हैंडसेट का डाइमेंशन 164 x 75.84 x 8.25 मिलीमीटर और वज़न कीब 194 ग्राम है। वीवो के इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए 256 जीबी का विकल्प मिलता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

वीवो वाई77ई (t1 version) में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। वहीं रेगुलर वाई77ई में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल-कैमरा सिस्टम दिया है।
वीवो वाई77ई को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी हैं। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OriginOS के साथ आता है।
Vivo Y77e (t1 version) Price
वीवो वाई77ई (t1 version) की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,000 रुपये) है। यह क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर और ब्लू कलर में आता है। वहीं बात करें वाई77ई की तो इसे 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम /256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया था। इनमें से सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट ही 1,699 युआन (करीब करीब 19,900 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।