Lava Blaze NXT के साथ मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। फोन में तीन रियर कैमरे भी हैं।
घरेलू कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में अपने एक नए फोन Lava Blaze NXT को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze NXT, Lava Blaze सीरीज का नया मेंबर है। इस सीरीज को इसी साल जुलाई में पेश किया गया था। Lava Blaze NXT के साथ मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। फोन में तीन रियर कैमरे भी हैं।
Lava Blaze NXT की कीमत
Lava Blaze NXT को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। Lava Blaze NXT की कीमत 9,299 रुपये है और इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को रेड और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा, हालांकि फोन की बिक्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Lava Blaze NXT की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze NXT में 6.5 इंच की IPS एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 3 जीबी वर्चुअल रैम है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- Infinix Note 12i, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम
- Magazine Vibe – Newspaper Theme
- REHub – Hybrid Magazine, Shop, Review HTML Template
- REHub – Price Comparison, Multi Vendor Marketplace WordPress Theme
- Samsung ने Galaxy A04, Galaxy A04e दो फ़ोन एक साथ लांच किये।
Lava Blaze NXT का कैमरा
Lava के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का AI है। अन्य दो लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Lava Blaze NXT के साथ प्रीमियम ग्लास बैक दिया गया है और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Lava Blaze NXT में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 4जी है।